New Delhi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी और ‘‘राष्ट्र सेवा में निरंतर सफलता’’ की कामना की। थरूर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आने वाला वर्ष अच्छे स्वास्थ्य, खुशियों और राष्ट्र सेवा में निरंतर सफलता से भरा हो।’’
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें भी साझा कीं। इससे पहले, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को 75 वर्ष के हो गए।