उत्तराखंड के बाजपुर में बंदरों के बढ़ते आतंक को रोकने के लिए नगर पालिका ने अभियान चलाया है। आगरा से आई एक टीम ने नगर पालिका क्षेत्र से करीब 80 बंदरों को पकड़ा और उन्हें गड़प्पू वन क्षेत्र में छोड़ दिया। नगर पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह ने बताया कि चीनी मिल, केशव नगर और गांधी नगर जैसे इलाकों से लगातार शिकायतें आ रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि जहां-जहां से बंदरों की शिकायतें मिलेंगी, वहां टीम को भेजा जाएगा। इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए काशीपुर की एक एनजीओ से बात की गई है और जल्द ही इस पर भी काम शुरू होगा।
उत्तराखंड के बाजपुर में बंदरों का आतंक, 80 बंदरों को पकड़कर वन क्षेत्र में छोड़ा गया
You may also like

अमेरिका और भारत के बीच व्यापार वार्ता शुरू होने से शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा.

उत्तराखंड के बाजपुर में बंदरों का आतंक, 80 बंदरों को पकड़कर वन क्षेत्र में छोड़ा गया.

मॉरीशस के PM ने उप-राष्ट्रपति राधाकृष्णन से की मुलाकात.

मदर डेयरी ने दूध के साथ ही कई प्रोडक्ट्स के घटाए रेट.
