Breaking News

ऑनलाइन गेमिंग रेगुलेशन एक्ट के नियम 1 अक्टूबर से लागू होंगे: अश्विनी वैष्णव     |   डीजीसीए ने चार धामयात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं को मंजूरी दी     |   DUSU चुनाव: शाम 5:45 बजे तक 39.45% मतदान, 1.55 लाख से अधिक पड़े वोट     |   भारत के 7 प्राकृतिक धरोहर स्थल यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज टेंटेटिव लिस्ट में शामिल     |   तमिलनाडु: मयिलादुथुराई में दलित युवक के मर्डर केस में चार आरोपी गिरफ्तार     |  

इंदौर में बस और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

MP: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक निजी ट्रैवल कंपनी की तेज रफ्तार बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक दंपति और उनके दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को य जानकारी दी। विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बुधवार को हुई इस घटना के बाद पुलिस ने बीजेपी के दबाव में बस चालक के खिलाफ कमजोर मामला बनाया, क्योंकि बस सत्तारूढ़ पार्टी के एक विधायक के परिवार द्वारा संचालित कंपनी की थी।

बीजेपी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि राज्य सरकार हमेशा निष्पक्षता से काम करती है और कांग्रेस इस घटना का राजनैतिकरण करने की कोशिश कर रही है। सांवेर थाना प्रभारी जी.एस. महोबिया ने बताया कि ये दुर्घटना बुधवार देर रात इंदौर-उज्जैन मार्ग पर हुई जब एक निजी कंपनी की बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे महेंद्र सोलंकी (35), उनकी पत्नी जयश्री सोलंकी (33) और उनके बेटों जिगर (5) और तेजस (14) की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद अज्ञात बस चालक मौके से फरार हो गया। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाना), 125(ए) (मानव जीवन को खतरे में डालने वाला कृत्य) और 106(1) (लापरवाही से मृत्यु) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एक और पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि बस स्थानीय बीजेपी विधायक राकेश 'गोलू' शुक्ला के परिवार द्वारा संचालित एक निजी ट्रैवल फर्म की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाणेश्वरी ट्रैवल्स नाम से संचालित बस के पिछले हिस्से पर 'गोलू' लिखा था और टक्कर इतनी भीषण थी कि उसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सत्तारूढ़ बीजेपी के दबाव में बस चालक के खिलाफ कमजोर केस लगाया। उन्होंने कहा, "चालक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।"

उन्होंने आरोप लगाया, "इस ट्रैवल कंपनी की तेज रफ्तार बसों के कारण इंदौर-उज्जैन मार्ग पर पहले भी गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।" इस आरोप को खारिज करते हुए मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा, "राज्य सरकार हमेशा निष्पक्षता से काम करती है। कांग्रेस इस दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना का राजनैतिकरण करने की कोशिश कर रही है।"