Breaking News

‘देश के Gen Z संविधान को बचाएंगे, मैं उनके साथ खड़ा हूं’, राहुल गांधी का X पोस्ट     |   इंजन में खराबी के चलते विशाखापट्टनम-हैदराबाद एअर इंडिया फ्लाइट की आपात लैंडिंग     |   बाढ़ को लेकर पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र 26 से 29 सिंतबर तक बुलाया गया     |   ऑनलाइन गेमिंग रेगुलेशन एक्ट के नियम 1 अक्टूबर से लागू होंगे: अश्विनी वैष्णव     |   डीजीसीए ने चार धामयात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं को मंजूरी दी     |  

युवाओं को भड़काने की साजिश, NIA ने 16 जगहों पर की छापेमारी

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को विजयनगरम आईएसआईएस मामले में देशभर के 8 राज्यों में एक साथ छापेमारी की। यह मामला आईईडी (बम) से आतंकी हमले की साजिश से जुड़ा है। एनआईए ने आंध्र प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर 16 जगहों पर तलाशी ली। इसमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और दिल्ली शामिल हैं। छापेमारी के दौरान कई डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, नकदी और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।

एनआईए जुलाई 2025 से इस केस की जांच कर रही है। शुरुआत में पुलिस ने सिराज-उर-रहमान नामक आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से आईईडी बनाने वाले रसायन मिले थे। पूछताछ में उसने भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश का खुलासा किया। इसके बाद एक और आरोपी सैयद समीर पकड़ा गया। जांच में पता चला कि आरोपी सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम, फेसबुक, टेलीग्राम, सिग्नल आदि) के जरिए युवाओं को बरगला रहे थे और आतंक फैलाने की योजना बना रहे थे।

हाल ही में एनआईए ने इस केस के मुख्य आरोपी आरिफ हुसैन उर्फ अबू तालिब को गिरफ्तार किया था। वह सऊदी अरब भागने की कोशिश कर रहा था और नेपाल सीमा के जरिए हथियारों की सप्लाई की योजना बना रहा था। इस मामले की जांच भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 और यूएपीए की धाराओं के तहत जारी है।