Breaking News

प्रयागराज में माघ मेले में पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे     |   अमेरिका से तनाव के बीच ईरान ने ज्यादातर उड़ानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद किया     |   सीएम योगी ने मकर संक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाई     |   राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सेना दिवस पर जवानों और उनके परिवारों को दी शुभकामनाएं     |   मकर संक्रांति पर प्रयागराज संगम में आस्था का महासैलाब, 15 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान     |  

थाईलैंड में यात्री ट्रेन पर गिरी निर्माणधीन क्रेन, 30 लोगों की मौत, 64 अन्य घायल

Thailand: थाईलैंड के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में बुधवार को एक यात्री ट्रेन पर निर्माण में इस्तेमाल की जाने वाली क्रेन के गिर जाने के बाद ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण 30 लोगों की मौत हो गई और 64 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बचावकर्मी अब भी मलबे में तलाश कर रहे हैं और लोगों को प्राथमिक उपचार मुहैया करा रहे हैं। यह हादसा महत्वाकांक्षी हाई-स्पीड रेल परियोजना निर्माण के दौरान हुआ।

यह परियोजना चीन को दक्षिण-पूर्व एशिया के अधिकतर हिस्सों से जोड़ेगी। नाखोन रत्चासिमा प्रांत के जनसंपर्क कार्यालय के अनुसार, दुर्घटना उस वक्त हुई जब रेलवे के एक ऊंचे हिस्से का निर्माण करने के लिए इस्तेमाल की जा रही क्रेन बैंकॉक से उबोन रत्चाथानी प्रांत की ओर जा रही ट्रेन पर गिर गई।

इस घटना के बाद ट्रेन पटरी से उतर गई और उसमें आग लग गई। परिवहन मंत्री पिफत रत्चकितप्राकन ने बताया कि उन्होंने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं।