Breaking News

कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |   ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, 2.9 डिग्री सेल्सियस के साथ दिल्ली में इस सीजन की सबसे सर्द सुबह दर्ज     |   सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, CBFC अपील पर 20 जनवरी तक फैसला करे मद्रास हाईकोर्ट, हस्तक्षेप से इनकार     |  

'ऑपरेशन सदर्न स्पीयर' के तहत अमेरिकी सेना ने बढ़ाई निगरानी

अमेरिकी सेना ने 'ऑपरेशन सदर्न स्पीयर' के तहत पश्चिमी गोलार्ध में अपनी हवाई और समुद्री निगरानी तेज कर दी है। अमेरिकी साउदर्न कमांड के मुताबिक, इस ऑपरेशन के अंदर पूरे क्षेत्र में 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। इस अभियान का मकसद देश की सुरक्षा सुनिश्चित करना और अवैध गतिविधियों, खासकर मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाना है।

ऑपरेशन के तहत जॉइंट टास्क फोर्स सदर्न स्पीयर गृह सुरक्षा विभाग, विदेश विभाग और न्याय विभाग के साथ मिलकर काम कर रही है। टीमें इस क्षेत्र से गुजरने वाले संदिग्ध और प्रतिबंधित जहाजों और व्यक्तियों पर नजर रख रही हैं। जरूरत पड़ने पर उन्हें रोकने की कार्रवाई भी की जा रही है। पेंटागन के निर्देशों पर अमेरिकी सैन्य बलों को पूरे क्षेत्र में तैनात किया गया है। इस अभियान में अमेरिकी नौसेना, मरीन कोर, फोर्थ फ्लीट, मरीन फोर्सेस साउथ और 22वीं मरीन एक्सपेडिशनरी यूनिट शामिल हैं।