Madhya Pradesh: इंदौर में एक व्यस्त सड़क पर बेकाबू ट्रक द्वारा रौंदे गए एक और व्यक्ति ने मंगलवार को दम तोड़ दिया जिसके बाद इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह ने बताया कि सोमवार रात की घटना में बुरी तरह घायल महेश खतवासे (54) ने एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) श्रीकृष्ण लालचंदानी ने बताया कि इस घटना में मौके पर दम तोड़ने वाले दो लोगों की पहचान लक्ष्मीकांत सोनी (50) और कैलाशचंद्र जोशी (62) के रूप में हुई है। डीसीपी ने बताया कि ट्रक चालक गुलशेर (50) को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच में पता चला कि मूलतः धार जिले का रहने वाला यह व्यक्ति घटना के वक्त नशे में बुरी तरह धुत था।
लालचंदानी ने बताया,"हम आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर रहे हैं।" उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल 11 लोगों में से दो लोगों की हालत गंभीर है। इस बीच, राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर पहुंचकर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती घायलों से मुलाकात की और प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने घायलों और उनके परिजनों को ट्रक चालक और घटना के लिए जिम्मेदार अन्य लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया।
घटना को लेकर स्थानीय नागरिकों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि एरोड्रम क्षेत्र के जिस व्यस्त मार्ग पर घटना हुई, उस पर भारी वाणिज्यिक वाहनों को आने की अनुमति नहीं है और ऐसे में चौराहों पर तैनात यातायात पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में ट्रक इस सड़क पर आखिर कैसे आ गया?
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री यादव ने घटना पर शोक जताते हुए इस बात की जांच के आदेश पहले ही दे दिए हैं कि रात 11 बजे से पहले शहर में भारी वाहन कैसे प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव इस सिलसिले में जांच कर रहे हैं।