Breaking News

DUSU चुनाव: शाम 5:45 बजे तक 39.45% मतदान, 1.55 लाख से अधिक पड़े वोट     |   भारत के 7 प्राकृतिक धरोहर स्थल यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज टेंटेटिव लिस्ट में शामिल     |   तमिलनाडु: मयिलादुथुराई में दलित युवक के मर्डर केस में चार आरोपी गिरफ्तार     |   छत्तीसगढ़: नारायणपुर में 12 नक्सली सरेंडर, ITBP और पुलिस की बड़ी सफलता     |   हुमा कुरैशी को BIFF में एशिया फेस ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया     |  

अमित शाह ने कांग्रेस-आरजेडी को घेरा, कहा- अगर ये जीते तो बिहार में घुसपैठिए घुसा देंगे

Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि अगर कांग्रेस और आरजेडी बिहार में सत्ता में आते हैं, तो वो हर जिले में घुसपैठियों को घुसने देंगे। अमित शाह की ये टिप्पणी डेहरी-ऑन-सोन में एक सभा को संबोधित करते हुए आई, जहां मगध-शाहाबाद क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता इकट्ठा हुए।

अमित शाह ने मगध-शाहाबाद क्षेत्र के 10 जिलों के नेताओं से मुलाकात की। यहां 2020 के विधानसभा चुनाव और पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों में एनडीए का प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा था।

उन्होंने कहा, "हमारा कर्तव्य है कि हम हर घर में जाएं और लोगों को बताएं कि अगर गलती से उनकी सरकार बन गई, तो घुसपैठिए बिहार के हर जिले में घुस जाएंगे। वो झूठी बातें फैलाते हैं - वो इसमें माहिर हैं। वो दावा करते थे कि हम एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीन लेंगे। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इतने लंबे समय से सत्ता में हैं, क्या ऐसा कभी हुआ है? जब तक बीजेपी के सांसद संसद में हैं, हम आरक्षण कभी नहीं छीनेंगे।"

उम्मीद है कि अमित शाह अपने दौरे का समापन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के लोकसभा क्षेत्र बेगूसराय की यात्रा के साथ करेंगे, जहां वो मुंगेर और पटना संभाग के पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।