Punjab: मोहाली में 30 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी एवं प्रमोटर की हत्या के एक संदिग्ध को बुधवार को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पंजाब के तरन तारन जिले के नौशेहरा पन्नुआं के रहने वाले हरपिंदर उर्फ मिड्डू का पुलिस की टीम पीछा कर रही थी और इस दौरान हुई गोलीबारी में वह घायल हो गया और बाद में अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं और उनका उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संदिग्ध कई जघन्य अपराधों में शामिल था और उसका आपराधिक इतिहास गंभीर है।
मोहाली में एक निजी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अपनी टीम के साथ पहुंचे कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बालाचौरिया को सोमवार को गोली मार दी गयी थी। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
हमलावरों ने .30 बोर की पिस्तौल से गोली चलाने के बाद मोटरसाइकिल से भाग गए। पुलिस ने इससे पहले दिन में हरपिंदर की गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता बताया था और कहा था कि गोलीबारी में घायल होने की वजह से वह अस्पताल में भर्ती है।
पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “एक बड़ी सफलता। एसएएस नगर पुलिस ने मोहाली में हाल में हुए कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बालाचौरिया की हत्या के सिलसिले में प्रदेश के तरन तारन जिले के नौशेहरा पन्नुआं के रहने वाले हरपिंदर उर्फ मिड्डू को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम के साथ गोलीबारी के बाद आरोपी को पकड़ा गया।" खिलाड़ी की हत्या के बाद पुलिस ने दो हमलावरों की पहचान आदित्य कपूर उर्फ मक्खन और करण पाठक उर्फ डिफॉल्टर करण के तौर पर की थी और दोनों अमृतसर के निवासी हैं।