Breaking News

₹3500 Cr शराब घोटाला: ईडी ने तेलंगाना समेत 5 राज्यों में 20 ठिकानों पर छापे मारे     |   ‘कोई वोट ऑनलाइन डिलीट नहीं किया जा सकता’, राहुल के आरोपों पर EC ने कहा     |   बरेली में दिशा पटानी के घर पर गोलीबारी करने वाले दो अपराधी गाजियाबाद में मुठभेड़ में ढेर, चार पुलिसकर्मी घायल     |   मोहाली कोर्ट से सिंगर हनी सिंह को राहत, पंजाब महिला आयोग द्वारा दर्ज कराया गया मामला रद्द     |   राजस्थान की डिप्टी CM दीया कुमारी ने 'सेवा पखवाड़ा' के तहत स्वच्छता अभियान में लिया भाग     |  

ईवीएम में अब उम्मीदवारों की रंगीन फोटो होगी- निर्वाचन आयोग

EVM Machine: ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (ईवीएम) में अब उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें होंगी और इसकी शुरुआत बिहार विधानसभा चुनावों से होगी। साल 2015 से र्ईवीएम पर उम्मीदवारों की श्वेत-श्याम तस्वीरें होती थीं, जिन्हें पहचानना कई मतदाताओं के लिए मुश्किल होता था।

भारतीय निर्वाचन आयोग ने बताया कि मशीनों पर सीरियल नंबर भी ज्यादा प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने ईवीएम मतपत्रों की स्पष्टता और पठनीयता बढ़ाने के लिए चुनाव संचालन नियम, 1961 की धारा 49बी के तहत ईवीएम मतपत्रों के डिजाइन और मुद्रण के मौजूदा दिशानिर्देशों में संशोधन किया है।

आयोग ने बताया, “अब से ईवीएम पर उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें छपी होंगी। बेहतर दृश्यता के लिए उम्मीदवार का चेहरा तस्वीर के तीन-चौथाई हिस्से पर होगा।” उम्मीदवारों के क्रमांक और इनमें से कोई नहीं (नोटा) विकल्प भारतीय अंकों के अंतरराष्ट्रीय रूप में छपे होंगे। स्पष्टता के लिए फॉन्ट का आकार 30 होगा और बोल्ड में लिखा होगा।

आयोग ने बताया कि एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए सभी उम्मीदवारों के नाम और ‘नोटा’ विकल्प एक ही फॉन्ट प्रकार और आसानी से पढ़े जाने योग्य बड़े आकार में छपे होंगे। ईवीएम मतपत्र 70 जीएसएम कागज पर मुद्रित किए जाएंगे। विधानसभा चुनावों के लिए निर्दिष्ट ‘आरजीबी वैल्यू’ वाले गुलाबी रंग के कागज का उपयोग किया जाएगा।

आयोग ने बताया कि आगामी चुनावों में उन्नत ईवीएम मतपत्रों का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसकी शुरुआत बिहार से होगी। आयोग के मुताबिक जब 10 साल पहले तस्वीरों का इस्तेमाल शुरू किया गया था, तब इसका मकसद उन निर्वाचन क्षेत्रों में भ्रम की स्थिति से बचना था, जहां कई उम्मीदवारों के नाम एक जैसे थे या उनके नाम एक जैसे लगते थे।