Breaking News

राहुल गांधी वोट चोरी मामले में देशवासियों को भ्रमित कर रहे: कंगना रनौत     |   रामपुर क्वालिटी बार कब्जा मामले में आजम खान को राहत, इलाहाबाद HC ने मंजूर की जमानत अर्जी     |   दिल्ली पुलिस की झारखंड में रेड, आतंकी दानिश के ठिकाने से पोटेशियम नाइट्रेट बरामद     |   ‘धमाका करना इनके बस की बात नहीं’, राहुल गांधी के आरोपों पर BJP का पलटवार     |   UP: GST में से 2 स्लैब हटाने से जनता को बड़ा लाभ मिलेगा- CM योगी आदित्यनाथ     |  

Gujarat: गांधीनगर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर, 700 से ज्यादा घरों को किया जमींदोज

Gujarat: गुजरात में गांधीनगर जिला प्रशासन और पुलिस ने गुरुवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई घरों को जमींदोज कर दिया जीईबी, पेथापुर, चरेड़ी सहित साबरमती नदी के किनारे कई इलाकों में सरकारी जमीन पर बने 700 से ज्यादा अवैध घरों को बुलडोजर से गिरा दिया गया।

एसपी रवि तेजा वासमशेट्टी ने कहा, "गांधीनगर नगर निगम और आरएंडबी विभाग सुबह 4 बजे से साबरमती नदी के किनारों को साफ कर रहे हैं। इस प्रक्रिया में आरएंडबी और निगम की 20 टीमें और 700 से ज़्यादा पुलिस अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए हैं। इस बांध का कुल क्षेत्रफल 1,00,000 वर्ग मीटर है और इसका बाजार मूल्य 1000 करोड़ रुपये से ज़्यादा है। ये प्रक्रिया तब तक जारी रहेगी जब तक ये सभी अतिक्रमण हटा नहीं दिए जाते। उम्मीद है कि ये 2-3 दिनों में पूरा हो जाएगा।"