Gujarat: गुजरात में गांधीनगर जिला प्रशासन और पुलिस ने गुरुवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई घरों को जमींदोज कर दिया जीईबी, पेथापुर, चरेड़ी सहित साबरमती नदी के किनारे कई इलाकों में सरकारी जमीन पर बने 700 से ज्यादा अवैध घरों को बुलडोजर से गिरा दिया गया।
एसपी रवि तेजा वासमशेट्टी ने कहा, "गांधीनगर नगर निगम और आरएंडबी विभाग सुबह 4 बजे से साबरमती नदी के किनारों को साफ कर रहे हैं। इस प्रक्रिया में आरएंडबी और निगम की 20 टीमें और 700 से ज़्यादा पुलिस अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए हैं। इस बांध का कुल क्षेत्रफल 1,00,000 वर्ग मीटर है और इसका बाजार मूल्य 1000 करोड़ रुपये से ज़्यादा है। ये प्रक्रिया तब तक जारी रहेगी जब तक ये सभी अतिक्रमण हटा नहीं दिए जाते। उम्मीद है कि ये 2-3 दिनों में पूरा हो जाएगा।"