Breaking News

ट्रंप ने अफगानिस्तान, भारत, चीन, पाकिस्तान को अवैध ड्रग उत्पादक देशों में शामिल किया     |   एशिया कप: UAE ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया     |   एशिया कप: रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान से मांगी माफी     |   दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश एनकाउंटर में मारे गए     |   हुर्रियत नेता अब्दुल गनी भट का निधन     |  

PKL 12: तमिल थलाइवाज ने बेंगलुरु बुल्स को 35-29 से हराया, कप्तान अर्जुन देशवाल बने हीरो

PKL 12: प्रो कबड्डी लीग 2025 के 36वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरु बुल्स को 35-29 से मात दी। जयपुर के एसएमएस इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले की शुरुआत से ही थलाइवाज ने बेहतरीन तालमेल और दमदार रणनीति दिखाई। इस जीत के साथ थलाइवाज ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की, जबकि बुल्स का चार मैचों से जारी विजय अभियान थम गया।

थलाइवाज की जीत के नायक रहे अर्जुन देशवाल, जिन्होंने 13 अंक बटोरे। उनके साथ नरेंद्र कंडोला (5 अंक) और डिफेंस में रौनक (4), नितेश (3) और हिमांशु (3) ने शानदार प्रदर्शन किया। बुल्स के लिए ईरानी रेडर अलीरेजा मीरजाखानी ने 10 अंक हासिल किए, लेकिन उन्हें टीम का साथ नहीं मिला।

पहले हाफ में बुल्स ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 20-14 की बढ़त बनाई। लेकिन दूसरे हाफ में अर्जुन देशवाल और थलाइवाज डिफेंस ने जोरदार वापसी कर मैच पलट दिया। अंतिम मिनटों में बुल्स ने अंतर कम करने की कोशिश की, पर थलाइवाज ने बढ़त बरकरार रखते हुए मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ थलाइवाज ने पांच मैचों में तीसरी जीत हासिल की, जबकि बुल्स को आठ मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा।