New Delhi: पूरे देश में शनिवार को हनुमान जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शोभायात्रा निकालने का ऐलान किया है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने यात्रा की इजाजत देने से इनकार कर दिया है।
शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है, "शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर दोपहर 12:00 बजे से ए-ब्लॉक से के-ब्लॉक जहांगीरपुरी तक शोभायात्रा की अनुमति देने के आपके अनुरोध पर विचार किया गया, लेकिन क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा पर इसके प्रभाव और संवेदनशीलता को देखते हुए इसे स्वीकार नहीं किया जा सका।"
पुलिस ने मंदिर परिसर में उत्सव मनाने की इजाजत दी है। हनुमान जयंती पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने पहले ही इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। विश्व हिंदू परिषद समेत कई हिंदू संगठनों ने इलाके में शोभायात्रा निकालने की घोषणा की है, जिसे देखते हुए अधिकारी सतर्क हैं।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘एहतियात के तौर पर, त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) की इकाइयों और दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त कर्मियों को जहांगीरपुरी के संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है।किसी को भी कानून-व्यवस्था की स्थिति को भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’’