Breaking News

I-PAC छापेमारी मामला: सुप्रीम कोर्ट से ममता सरकार को झटका, ED के अधिकारी पर दर्ज FIR पर लगाई रोक     |   अंतरिक्ष मिशन बीच में खत्म, SpaceX कैप्सूल ने कैलिफोर्निया तट पर की लैंडिंग, चार सदस्यीय क्रू सुरक्षित लौटा     |   पोरबंदर के पास IMBL पर कोस्ट गार्ड का बड़ा एक्शन, पाकिस्तानी नाव जब्त, 9 क्रू हिरासत में     |   ग्रीनलैंड पर ट्रंप के बयान और ईरान संकट पर फ्रांस अलर्ट, राष्ट्रपति मैक्रों ने बुलाई आपात रक्षा बैठक     |   ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदली युद्ध सोच, जनरल द्विवेदी बोले- सेना भविष्य के युद्धों के लिए भी तैयार     |  

Tamil Nadu: पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया पोंगल, पीएम मोदी और सीएम स्टालिन ने दीं शुभकामनाएं

Tamil Nadu: गुरुवार को तमिलनाडु में खुशी का माहौल था। राज्य भर में लाखों लोगों ने पारंपरिक फसल उत्सव 'थाई पोंगल' को धार्मिक उत्साह और धूमधाम से मनाया। बुधवार को 'भोगी' उत्सव के साथ शुरू हुआ, ये उत्सव गुरुवार को अपने शीर्ष पर पहुंच गया, जब परिवार सुबह जल्दी उठकर मिट्टी के बर्तनों में पारंपरिक 'पोंगल' पकवान बनाने लगे।

जैसे ही दूध और नई फसल के चावल का मिश्रण उबलकर बाहर आया, घरों में "पोंगालो पोंगल" के नारे गूंजने लगे, जो भरपूर समृद्धि वाले साल का प्रतीक था। राष्ट्रीय और राज्य के नेताओं ने सांस्कृतिक गौरव और समानता पर जोर देते हुए शुभकामनाएं दीं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन समेत प्रमुख नेताओं ने अपने संदेश शेयर किए। तमिलनाडु में तमिल महीने थाई में मनाया जाने वाला 'पोंगल' प्रकृति के प्रति आभार और कृषि समृद्धि का प्रतीक है।