Prayagraj: उत्तर प्रदेश में संगमनगरी प्रयागराज में माघ मेला शुरू होने में 10 दिन से भी कम वक्त बचा है। ऐसे में मेले से जुड़ी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। माघ मेले के लिए शहर में हर साल श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है। इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर रहा है।
जिन खास चीजों पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है, उनमें श्रद्धालुओं के स्नान के लिए घाटों को बनाना शामिल है। प्रशासन ने ज्यादा श्रद्धालुओं को जगह देने और भीड़ को बेहतर तरीके से नियंत्रित करने के लिए इन घाटों का क्षेत्र बढ़ा दिया है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा जा रहा है। घाटों के किनारे खतरनाक इलाकों में लोगों को जाने से रोकने के लिए बैरिकेड लगाए जा रहे हैं। 44 दिनों तक चलने वाला माघ मेला अगले साल तीन जनवरी को शुरू होगा और 15 फरवरी को इसका समापन होगा।