Breaking News

BMC चुनाव के अंतिम आंकड़े आज नहीं करेंगे जारी: महाराष्ट्र चुनाव आयुक्त     |   BMC से बाहर होगी उद्धव ठाकरे की शिवसेना, Exit Poll में BJP+ को स्पष्ट बहुमत     |   राजस्थान के CM ने जयपुर के SMS स्टेडियम में आर्मी डे शौर्य संध्या को संबोधित किया     |   महाराष्ट्र निकाय चुनाव: वोटिंग खत्म, SEC वाघमारे बोले– 'मतदान 46–50% रहा'     |   कोलकाता पुलिस ने पाटुली में नकली करेंसी रैकेट पकड़ा, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी मिली     |  

Kerala: सीएम पिनराई विजयन ने 'पोंगल' के अवसर पर तमिलनाडु के लोगों को दी बधाई

Kerala: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने गुरुवार को फसल उत्सव 'पोंगल' के अवसर पर तमिलनाडु के लोगों को शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर तमिल में किए एक पोस्ट में विजयन ने उम्मीद जताई कि फसल उत्सव लोगों के बीच सद्भाव, खुशी और साझा समृद्धि के बंधन को मजबूत करेगा।

उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि किसी समाज के पूर्ण विकास के लिए समानता और न्याय का होना जरूरी है। सीएम ने उम्मीद जताई कि यह त्योहार लोगों को सभी के लिए समान न्याय, हर इंसान के लिए सम्मान सुनिश्चित करने और सभी की भलाई के लिए जाति या धर्म के बावजूद मिलकर काम करने के लिए प्रेरित करेगा।