Breaking News

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदली युद्ध सोच, जनरल द्विवेदी बोले- सेना भविष्य के युद्धों के लिए भी तैयार     |   ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |  

श्रीलंका सरकार ने केरल में सबरीमाला तीर्थयात्रा को दी मान्यता, कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला

Sri Lanka: मंगलवार को जारी एक कैबिनेट बयान के अनुसार, श्रीलंकाई कैबिनेट ने केरल के सबरीमाला में अयप्पा मंदिर में नागरिकों द्वारा की जाने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा को मान्यता देने का निर्णय लिया है। ये फैसला सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया।

बयान में कहा गया है कि हर साल 15,000 से ज़्यादा श्रीलंकाई नागरिक सबरीमाला आते हैं और "इस तीर्थयात्रा को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त माना जाएगा।" बयान में कहा गया, "लंबे समय से श्रीलंकाई भक्त हर साल 1 नवंबर से अगले साल 31 जनवरी तक भारत के केरल स्थित प्रसिद्ध सबरीमाला अयप्पा कोविल (मंदिर) में पूजा करते आ रहे हैं।"

सबरीमाला में अयप्पा मंदिर में वार्षिक मंडल पूजा उत्सव नवंबर और दिसंबर के बीच होता है। इसके बाद, मंदिर मकरविलक्कु तीर्थयात्रा के लिए खुलता है, जो जनवरी में समाप्त होती है। तीर्थयात्रा का मौसम समाप्त होने के बाद मंदिर बंद हो जाता है।