Breaking News

ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |  

अमेरिका: वर्जीनिया में प्रवासी भारतीयों ने मनाया खरना, पारंपरिक तरीके से किया अनुष्ठान

अमेरिका के वर्जीनिया में प्रवासी भारतीयों ने छठ पूजा के दौरान पारंपरिक तरीके से खरना अनुष्ठान किया। खरना के दौरान श्रद्धालु शारीरिक और आध्यात्मिक शुद्धि के लिए सूर्योदय से सूर्यास्त तक उपवास रखते हैं। इस दौरान वे पानी तक नहीं पीते।

सूरज डूबने के बाद चावल, गुड़ से बनी खीर और फलों के प्रसाद से व्रत खोला जाता है।  लोकल प्रशासन ने छठ के लिए एक झील का इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी थी। इसके बाद श्रद्धालु वहां छठ मनाने की तैयारियों में जुट गए थे।

खरना चार दिन चलने वाली छठ पूजा के दूसरे दिन मनाया जाता है। ये त्योहार सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित है।