Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

Bihar Police Bharti 2024: बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में पास हो जाने से सेलेक्‍शन नहीं हो जाएगा, बल्कि इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को दो तरह का टेस्ट देना होगा. इसमें से पहला है शारीरिक मानक परीक्षण, जिसके अंतर्गत अभ्यर्थियों की हाइट, चेस्ट, वजन आदि की माप लिया जाता है. दूसरी परीक्षा होती है शारीरिक दक्षता परीक्षा। इस टेस्ट के तहत अभ्यर्थियों की दौड़, ऊंची कूद, शॉट पुट आदि कराया जाता है. यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है, जिसमें दौड़ के 50 और बाकी दोनों के 25-25 नंबर शामिल रहते हैं.

बिहार पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा के बाद अब फिजिकल टेस्ट की बारी है. बिहार पुलिस की केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) की ओर से पहले ही हाइट से लेकर चेस्ट और दौड़ संबंधी मानक निर्धारित किए गए हैं, जिसके तहत अलग-अलग वर्ग के लिए अलग-अलग मानक तय किए गए हैं.

बिहार पुलिस कांस्टेबल टेस्ट में वही अभ्यर्थी क्वालिफाई होंगे जिनकी हाइट मानक के अनुरूप होगी. सामान्य व पिछड़ा वर्ग के पुरुष: न्यूनतम लंबाई 165 सेमी.
अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के पुरुष: न्यूनतम हाइट 160 सेमी होनी चाहिए. EBC श्रेणी के उम्मीदवारों की न्यूनतम हाइट 162 सेमी होनी चाहिए. सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम हाइट 155 सेमी होनी चाहिए.