Breaking News

X और क्लाउडफ्लेर दुनियाभर में हुए डाउन, यूजर्स नहीं कर पा रहे लॉगइन     |   मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी गांधी मैदान पहुंचे, शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी का जायजा लिया     |   सोनभद्र खदान हादसा: कुल सात शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन बंद किया गया     |   एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून सूख जाता है, वो किडनी देने पर उपदेश देते हैं: रोहिणी आचार्य     |   बिहार में नई सरकार की कवायद तेज, प्रेम कुमार बनाए जा सकते हैं स्पीकर     |  

‘Vantara Sanctuary Stories’ अब JioHotstar पर हुआ लाइव, दर्शकों में उत्साह

वन्यजीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। ‘Vantara – Sanctuary Stories’ अब JioHotstar पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। यह श्रृंखला अपने भावनात्मक पशु किस्सों, समर्पित केयरगिवर्स और मनमोहक प्राकृतिक वातावरण के कारण लगातार चर्चा में बनी हुई है।

कंटेंट की भीड़भाड़ के बीच यह शो दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाता है, जहाँ हर जीव के लिए लड़ाई लड़ी जाती है, उन्हें संजोया जाता है और उनके अस्तित्व का उत्सव मनाया जाता है। यही कारण है कि यह सीरीज़ सोशल मीडिया पर भी तेज़ी से ट्रेंड कर रही है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, दर्शक इसे “दिल को छू लेने वाला”, “देखने लायक” और “वॉचलिस्ट में जोड़ने योग्य” बता रहे हैं। वहीँ OTT विश्लेषकों का कहना है कि यह शो अपनी कहानी और प्रस्तुति के कारण व्यापक दर्शक वर्ग को आकर्षित कर रहा है।

फिलहाल, यह सीरीज़ JioHotstar पर लाइव है और तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रही है। यदि यह अभी तक आपकी वॉचलिस्ट में नहीं है, तो इसे ज़रूर जोड़ें—क्योंकि दर्शकों के मुताबिक “यह कहानी आपके साथ रह जाती है।”