मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी के 74वें जन्मदिन पर इंफाल में दो सप्ताह तक चलने वाले स्वच्छता अभियान 'स्वच्छता ही सेवा' की शुरुआत की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी।
इस मौके पर उन्होंने कहा, "आज अपने आदरणीय प्रधानमंत्री मोदीजी का जन्मदिन है। उनके जन्मदिन पर मैं अपनी तरफ से और अपनी सरकार की तरफ से और अपने मणिपुरीवासियों की तरफ से जन्मदिन का मुबारक देता हूं और मोदीजी के जन्मदिन पर ल़ॉ के साथ, पब्लिक के साथ स्वास्थ्य की सेवा के साथ के हिसाब से सेलिब्रेशन करें इसलिए आज हमने स्वास्थ्य की सेवा, मंत्रियों के साथ एमएलए के साथ मिलकर लॉन्च किया है। इसे हम दो अक्टूबर तक जारी रखेंगे।"