भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने जा रहे पहले टेस्ट मैच के लिए प्रैक्टिस में जुटी है। चेन्नई के एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय क्रिकेटर जमकर पसीना बहा रही है।
कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जड़ेजा, ऋषभ पंत सभी ने हेड कोच गौतम गंभीर की निगरानी में नेट्स पर लंबे समय तक बल्लेबाजी की। गंभीर के नेतृत्व में ये भारत की पहली टेस्ट सीरीज़ होगी। प्रैक्टिस सेशन में चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर भी नजर आए।
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज की तैयारी के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हर टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए काफी अहम है।
फिलहाल भारत टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो पर है, जबकि बांग्लादेश नंबर नौ पर है। हालांकि बांग्लादेश की टीम का मनोबल बहुत ऊंचा है क्योंकि वे पिछली सीरीज में पाकिस्तान को 2-0 से हराकर भारत के खिलाफ खेलने आए हैं।