Breaking News

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की 10 प्रॉपर्टी ED करेगी कुर्क     |   बिहार के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मौत     |   J-K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की     |   बिहार: वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चंदन मिश्रा की हत्या की गई- SSP पटना     |   असम: राहुल गांधी के बयान से ग्वालपाड़ा में भड़की हिंसा- सीएम हिमंता     |  

एडीलेड में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास लय है: पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर

महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि पिछले हफ्ते एडीलेड में गुलाबी गेंद का टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया शनिवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट में उसी उत्साह और जोश के साथ उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में पहला टेस्ट 295 रन से गंवाने के बाद एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से जीत के साथ पांच मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 से बराबर कर ली।

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "भारतीय टीम ने पर्थ में जो लय हासिल की थी वो 10 दिन के ब्रेक के दौरान खो गई। अब लय ऑस्ट्रेलिया के साथ है क्योंकि उन्होंने ये टेस्ट मैच जीत लिया है। एडीलेड टेस्ट के कुछ दिनों बाद आप गाबा में खेल रहे हैं। इसलिए लय अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ है।" पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि भारत को सिडनी और मेलबर्न जैसी पीचों पर जाने से पहले कड़ी मेहनत कर गाबा में जीत दर्ज करनी होगी।

हरभजन ने कहा, "मुझे लगता है कि उनके (भारत के) सबसे अच्छे मौके सिडनी और मेलबर्न में होंगे। वैसे भी अगर आप गाबा में शानदार क्रिकेट खेलते हैं और वहां जीतते हैं तो आप मेलबर्न या सिडनी में से एक मैच जरूर जीतेंगे।" उन्होंने कहा कि एडीलेड में मिली करारी हार के बावजूद भारत में वापसी करने की क्षमता है। उन्होंने कहा, "शुरुआती दो टेस्ट मैच में बराबरी से पता चलता है कि दोनों टीम में वापसी करने की क्षमता है। ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की है। अब शायद भारत की बारी है कि वो बाजी पलट दे।"