Breaking News

दिल्ली की CM आतिशी आज नामांकन नहीं करेंगी, मकर संक्रांति के दिन भरेंगी पर्चा     |   अवैध बांग्लादेशियों से जुड़ा मामला: ATS की जांच में शामिल हुए AAP विधायक महेंद्र गोयल     |   चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान     |   नोएडा फेस 2 में प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में लगी आग, फायर विभाग की 20 गाड़ियां तैनात     |   आज सोनमर्ग टनल देश को सौंपने का मौका मिला: PM मोदी     |  

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान ने दक्षिण कोरिया को 5-2 से हराया, ब्रॉन्ज मेडल किया अपने नाम

पाकिस्तान ने मंगलवार को चीन के हुलुनबुइर में दक्षिण कोरिया को 5-2 से हराकर हीरो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में अपना अभियान ब्रॉन्ज मेडल के साथ खत्म किया।

ब्रॉन्ज मेडल मैच में कोरिया ने 16वें मिनट में जंगजुन ली के गोल से बढ़त हासिल की। हालांकि पाकिस्तान ने 38वें मिनट में सुफियान खान के गोल से मैच में वापसी की। हन्नान शाहिद ने अगले ही मिनट में एक और गोल कर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली।

इसके बाद दक्षिण कोरिया के लिए जिहुन यांग ने 40वें मिनट में गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। हालांकि पाकिस्तान के लिए रूमन ने 45वें मिनट में और सुफियान खान ने 49वें मिनट में गोल कर स्कोर को 4-2 कर दिया। वहीं हन्नान शाहिद ने 54वें मिनट में अपना दोहरा दूसरा गोलकर स्कोर 5-2 कर दिया। पाकिस्तान के सुफियान खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।