Breaking News

बाटला हाउस तोड़फोड़: 11 लोगों को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, बुलडोजर एक्शन पर लगी अंतरिम रोक     |   इजरायल-ईरान तनाव: नेतन्याहू ने मौजूदा हालात की जानकारी दी- पीएम मोदी     |   बांग्लादेश: टैगोर के पैतृक आवास में तोड़फोड़ के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार     |   राजस्थान: ED ने JJM घोटाले में आरोपियों की ₹47.80 करोड़ की संपत्ति जब्त की     |   केरल: कन्नूर में भारी बारिश का अलर्ट, 14-15 जून को शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे     |  

राजस्थान पुलिस में शामिल हुए 287 कॉन्स्टेबल, बीकानेर में पासिंग आउट परेड में लिया हिस्सा

राजस्थान पुलिस में भर्ती हुए 287 कॉन्स्टेबलों ने गुरुवार को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद बीकानेर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया। प्रशिक्षण पूरा कर चुके ये कॉन्स्टेबल अब राज्य के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में सेवाएं देंगे। इस कार्यक्रम में जिले के आला पुलिस अधिकारी शामिल हुए।

नए भर्ती हुए कुछ कॉन्स्टेबलों ने भरोसा जताया कि पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में मिली ट्रेनिंग उन्हें अपने कर्तव्यों का पालन करने में मदद करेगी। ट्रेनिंग के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कॉन्स्टेबलों को पासिंग आउट परेड के बाद सम्मानित किया गया। पासिंग आउट परेड के दौरान इन कॉन्स्टेबलों ने अपने जौहर दिखाए जिसने वहां मौजूद लोगों का मन मोह लिया।

बीकानेर आईजी ओम प्रकाश पासवान ने बताया, आज 287 पुलिस कर्मियों का पासिंग आउट परेड हुआ है, जिसमें दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया है और जिस ढंग से यहां पर पुलिसकर्मियों ने परेड का प्रदर्शन किया है और अदम्य साहस दिखाया है, मुझे पूर्ण विश्वास है कि जब ये पुलिस के जवान, महिला-पुरुष पुलिसकर्मी जब फील्ड में जाएंगे तो अपने ज्ञान से और अपनी कार्यक्षमता से जनता के बीच में अच्छा मेसेज छोड़ेंगे और समाज की सेवा करेंगे।