Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

हिमाचल प्रदेश में 'पाकिस्तानी' चिह्न वाला संदिग्ध गुब्बारा मिला, जांच जारी

ऊना, 13 दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के ऊना में शनिवार को एक मकान की छत पर पाकिस्तानी चिह्नों वाला एक संदिग्ध गुब्बारा मिला, जिससे यहां निवासियों में दहशत उत्पन्न हो गई।

पुलिस ने पुष्टि की है कि हवाई जहाज से मिलते-जुलते आकार के गुब्बारे पर पाकिस्तानी झंडे के निशान थे और उस पर 'पीआईए' (पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस) लिखा हुआ था।

यह घटना ऊना जिले के एक अन्य गांव में इसी तरह की घटना की रिपोर्ट आने के कुछ ही दिनों बाद सामने आई है, जिससे स्थानीय लोगों में कुछ आशंका पैदा हो गई है।

चालेट गांव के निवासी पप्पू नंबरदार के परिवार वालों ने गुब्बारा शनिवार सुबह अपने मकान की छत पर पाया और तुरंत दौलतपुर पुलिस चौकी को सूचित किया।

पुलिस चौकी प्रभारी रविपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया।

इससे पहले आठ दिसंबर को गगरेट उपमंडल के तातेहरा गांव में भी इसी तरह के तीन गुब्बारे मिले थे। इन गुब्बारों पर पाकिस्तानी झंडे के निशान थे और उन पर 'आई लव पाकिस्तान' लिखा हुआ था।

पुलिस टीम ने बताया कि गुब्बारों में कोई उपकरण नहीं लगा हुआ था।

ऊना के पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि चालेट और तातेहरा गांवों में मिले पाकिस्तानी गुब्बारों को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि गुब्बारों के स्रोत का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच जारी है।

भाषा शुभम अमित

अमित