नोएडा, 13 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले की यातायात पुलिस ने सर्दियों में कोहरे के दौरान होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से जिले की प्रमुख सड़कों और एक्सप्रेस-वे पर गति सीमा कम करने के संबंध में शनिवार को यातायात संबंधी परामर्श जारी किया।
परामर्श के अनुसार, संशोधित गति सीमा 15 दिसंबर 2025 से 15 फरवरी 2026 तक लागू रहेगी। यमुना एक्सप्रेस-वे पर हल्के वाहनों के लिए अधिकतम गति 75 किलोमीटर प्रति घंटा और भारी वाहनों के लिए 60 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हल्के मोटर वाहनों को अधिकतम 75 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने की अनुमति होगी, जबकि भारी मोटर वाहनों के लिए गति सीमा घटाकर 50 किलोमीटर प्रति घंटे कर दी गई है।
अधिकारियों के अनुसार इन दो महत्वपूर्ण एक्सप्रेस-वे पर हल्के वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटा और भारी वाहनों के लिए 80 किलोमीटर प्रति घंटा है।
भाषा रवि कांत रवि कांत अमित
अमित