Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

पलमायरा में हमलावर ने सीरियाई, अमेरिकी सेना पर गोलीबारी की, कई लोग घायल

दमिश्क (सीरिया), 13 दिसंबर (एपी) ऐतिहासिक केंद्रीय शहर में शनिवार को अमेरिकी सैनिकों के दौरे के दौरान एक हमलावर ने सीरियाई और अमेरिकी बलों पर गोलीबारी की, जिसमें कई लोग घायल हो गए। सीरिया के राज्य मीडिया और एक युद्ध पर निगरानी रखने वाली संस्था ने यह जानकारी दी।

सरकारी समाचार एजेंसी सना ने बताया कि गोलीबारी पलमायरा के पास हुई, जिसमें सीरिया के सुरक्षा बल के दो सदस्य और कई अमेरिकी सेवा सदस्य घायल हो गए तथा उन्हें हेलीकॉप्टरों द्वारा इराक और जॉर्डन की सीमा के पास टैनफ गैरीसन में ले जाया गया।

सना ने विस्तृत जानकारी दिए बगैर कहा कि हमलावर मारा गया।

अमेरिकी सेना के एक अधिकारी ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि वे खबर से अवगत हैं और उनके पास तुरंत उपलब्ध कराने के लिए कोई जानकारी नहीं है।

ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि गोलीबारी में कम से कम तीन लोग घायल हो गए और हमलावर सीरियाई सुरक्षाबल का सदस्य था।

इस्लामिक स्टेट समूह से लड़ने वाले गठबंधन के हिस्से के रूप में अमेरिका के पास पूर्वी सीरिया में सैकड़ों सैनिक तैनात हैं।

एपी यासिर नेत्रपाल

नेत्रपाल