नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) दिल्ली में शनिवार को जहरीले धुएं मिश्रित कोहरे की मोटी परत छा गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक इस वर्ष अब तक के सबसे खराब स्तर 431 पर पहुंच गया जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 431 रहा, जबकि वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने रविवार को भी एक्यूआई के 'गंभीर' बने रहने का अनुमान जताया है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को इस साल की अब तक की सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई और यह 11 नवंबर को दर्ज किए गए 428 के पिछले उच्चतम स्तर को भी पार कर गई।
दिल्ली-एनसीआर के शहरों में दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक नोएडा (455) और ग्रेटर नोएडा (442) के बाद तीसरा सबसे खराब था।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शून्य से 50 के बीच का एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘अत्यंत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
दिन की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी पर जहरीले धूम कोहरे की एक मोटी परत छाई रही क्योंकि सुबह नौ बजे दिल्ली का समग्र एक्यूआई 397 था।
सीपीसीबी के अनुसार, सुबह के समय 21 निगरानी स्टेशनों में से 21 में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में थी, जिनमें एक्यूआई 400 से ऊपर थी।
वजीरपुर (445) में सबसे अधिक वायु प्रदूषण दर्ज किया गया, उसके बाद विवेक विहार (444) और जहांगीरपुरी (442) का स्थान रहा। आनंद विहार (439), अशोक विहार (437) और रोहिणी (437) में भी गंभीर वायु प्रदूषण की सूचना मिली।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री कम आठ डिग्री सेल्सियस रहा।
आईएमडी ने रविवार के लिए न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान लगाया है, साथ ही मध्यम कोहरे की संभावना है।
भाषा
शुभम माधव
माधव