Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

स्थानीय निकाय चुनाव परिणाम केरल की राजनीति में बदलाव की आहट : जावडेकर

(फाइल फोटो के साथ)

तिरुवनंतपुरम, 13 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केरल मामलों के प्रभारी प्रकाश जावडेकर ने शनिवार को कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव के परिणाम राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव का संकेत देते हैं।

एक वीडियो संदेश में, जावडेकर ने कहा कि तिरुवनंतपुरम नगर निगम का परिणाम ‘साधारण परिणाम नहीं’ है।

उन्होंने कहा,‘‘यह केरल की राजनीति में बदलाव और राजग के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है। यह दिखाता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता केरल के हर कोने तक पहुंच गई है।’’

उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव के परिणाम 2026 के विधानसभा चुनाव में आने वाली चीजों की आहट है। उन्होंने इस परिणाम को राजग की राजनीतिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया।

जावडेकर के अनुसार, केरल विधानसभा में भाजपा का अब तक केवल एक विधायक है।

उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि अप्रैल 2026 में हमारे कई उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे।”

जावडेकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इस परिणाम को केरल में भाजपा की ‘ऐतिहासिक जीत’ बताया।

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप