Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

महाराष्ट्र के गोंदिया में तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

गोंदिया, 13 दिसंबर (भाषा) पूर्वी महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में शनिवार को तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया, जिन पर कुल मिलाकर 20 लाख रुपये का इनाम था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इससे पहले 28 नवंबर को माओवादियों की विशेष क्षेत्रीय समिति के सदस्य विकास उर्फ ​​रमेश सय्याना भास्कर और दस अन्य नक्सलियों ने गोंडिया पुलिस के सामने हथियार डाल दिए थे।

शनिवार को दरेकसा एरिया कमेटी कमांडर छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मेंदरी निवासी रोशन उर्फ ​​मारा इरिया वेदजा (35), बीजापुर जिले की उसूर तहसील के वेरापल्ली निवासी सुभाष उर्फ ​​पोज्जा बंडू राववा (26) और नारायणपुर जिले के रेखापाल निवासी रतन उर्फ ​​मनकू ओमा पोय्याम (25) ने यहां पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि रोशन पर आठ लाख रुपये का इनाम था, जबकि अन्य दो पर छह-छह लाख रुपये का इनाम था।

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार की नीति के अनुसार उनका पुनर्वास किया जाएगा।

भाषा

राखी दिलीप

दिलीप