Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

कोलकाता मेट्रो प्रायोगिक आधार पर हवाई अड्डे से न्यू गरिया तक सीधी सेवा शुरू करेगी

कोलकाता, 13 दिसंबर (भाषा) मेट्रो रेलवे कोलकाता 15 दिसंबर से जय हिंद विमानबंदर (हवाई अड्डा) स्टेशन से नोआपाड़ा होते हुए शहीद खुदीराम स्टेशन (न्यू गारिया) तक सीधी सेवा शुरू करेगी, जिससे यात्रियों (विशेष रूप से शहर के हवाई अड्डे पर वायु सेवा यात्रियों) को राहत मिलेगी। मेट्रो रेलवे के प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।

वर्तमान में मेट्रो सेवाएं जय हिंद विमानबंदर-नोआपाड़ा खंड (जिसे येलो लाइन के नाम से जाना जाता है) और दक्षिणेश्वर-शहीद खुदीराम खंड (जिसे ब्लू लाइन के नाम से जाना जाता है) पर चालू हैं।

पंद्रह दिसंबर से प्रायोगिक आधार पर दो सीधी मेट्रो सेवाएं (एक सुबह के व्यस्त समय के दौरान और दूसरी देर शाम) सोमवार से शुक्रवार तक कार्यदिवसों में जय हिंद विमानबंदर और शहीद खुदीराम स्टेशनों के बीच संचालित होंगी।

भाषा

शुभम माधव

माधव