Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

अरुणाचल प्रदेश दुर्घटना: असम के छह लोगों के शव उनके परिजनों को सौंपे गए

तिनसुकिया, 13 दिसंबर (भाषा) पड़ोसी राज्य अरुणाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटना में मारे गए असम के छह मजदूरों के शव शनिवार को उनके परिवारों को सौंप दिए गए।

एक एंबुलेंस शवों को लेकर गेलापुखुरी चाय बागान क्षेत्र पहुंचीं। ये सभी मजदूर यहां से ताल्लुक रखते थे।

राज्य मंत्री बिमल बोरा ने कहा कि इन छह शवों को कल बरामद किया गया था और पोस्टमार्टम के बाद आज इन्हें यहां लाया गया।

बोरा ने बताया कि आज सात और शव भी बरामद किए गए हैं, जिन्हें इसी प्रक्रिया के तहत यहां लाया जाएगा।

अरुणाचल प्रदेश के दुर्गम अंजॉ जिले में आठ दिसंबर की शाम असम के तिनसुकिया के 22 मजदूरों को ले जा रहा एक मिनी ट्रक गहरी खाई में गिर गया।

दस दिसंबर की शाम को दुर्घटना में जीवित बचे एक व्यक्ति ने खाई से बाहर निकलकर पास स्थित सीमा सड़क कार्य बल (बीआरटीएफ) के शिविर तक पहुंचकर अधिकारियों को सूचना दी।

राज्य मंत्री बिमल बोरा ने कहा कि घटना स्थल की दुर्गमता, कठिन भू-भाग और अत्यधिक ठंड के कारण शवों की बरामदगी में बाधा आ रही है।

उन्होंने बताया, “अब तक कुल 18 शव देखे गए हैं, लेकिन ट्रक के अंदर या उसके नीचे और शव फंसे होने की आशंका है। सभी शवों को तलाशने में कुछ और दिन लग सकते हैं।”

जिन मृतकों के शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं, उनकी पहचान अभय भूमिज, संजय कर्मकार, जुनास मुंडा, अगोर तांती, रजनी नाग और राहुल कुमार के रूप में हुई है।

जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए जा रहे सामूहिक दाह संस्कार स्थल पर अंतिम संस्कार किए जाने की संभावना है।

दुर्घटना में जीवित बचा एकमात्र व्यक्ति 23 वर्षीय बुधेश्वर दीप का डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।

भाषा

राखी पवनेश

पवनेश