भुवनेश्वर/क्योंझर: 13 दिसंबर (भाषा) भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (केआईएसएस) का एक आदिवासी छात्र रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया।
कक्षा नौंवी के छात्र (14) के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी ‘हत्या’ की गई थी और उन्होंने शनिवार को छात्र के गृहनगर क्योंझर में कलेक्टर कार्यालय के सामने शव को रखकर विरोध प्रदर्शन किया तथा घटना की उचित जांच की मांग की।
छात्र क्योंझर टाउन थाना क्षेत्र के टिकारगुमुरा गांव निवासी था।
उसके पिता ने गड़बड़ी की आशंका जताते हुए क्योंझर टाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई।
छात्र के पिता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा, ‘‘केआईएसएस प्राधिकारियों ने मुझे शुक्रवार को फोन किया और बताया कि मेरा बेटा अस्वस्थ है। उन्होंने मुझे तुरंत भुवनेश्वर आने के लिए कहा। जब मैं अस्पताल पहुंचा तो एक चिकित्सक ने मुझे बताया कि मेरे बेटे की मौत हो चुकी है।’’
शिकायत में कहा गया, ‘‘उन्होंने शव को एंबुलेंस में गांव भेज दिया। मुझे अपने बेटे के शरीर पर कुछ चोट के निशान मिले। मुझे कोई मेडिकल रिपोर्ट नहीं दी गई और मुझे नहीं पता कि मेरे बेटे की मौत कैसे हुई, किस बीमारी से हुई।’’
क्योंझर थाने के प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत साहू ने कहा कि ‘जीरो एफआईआर’ दर्ज कर ली गई है और इसे भुवनेश्वर के इन्फोसिटी थाने को भेज दिया गया है।
यह घटना इन्फोसिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटी।
साहू ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन वापस ले लिया।
इस बीच, प्रदर्शन में शामिल मृतक की एक रिश्तेदार ने आरोप लगाया कि छात्र की हत्या की गई है और इसे छुपाने की कोशिश की गई।
उन्होंने कहा, ‘‘हम न्याय की मांग करते हैं और आदिवासी होने के कारण आप हमें गुमराह नहीं कर सकते। हमारी मांग है कि एक करोड़ रुपये का मुआवजा प्रदान किया जाए।’’
क्योंझर के अतिरिक्त तहसीलदार दुर्गेश कल्याण प्रधान ने कहा, ‘‘स्थानीय पुलिस ने यहां कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है।’’
कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (केआईएसएस), कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) की एक सहायक संस्था है। केआईआईटी में आत्महत्या की तीन कथित घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें दो नेपाली छात्राएं शामिल हैं।
लड़के की रहस्यमय मौत को लेकर पूछे गए सवालों पर केआईएसएस प्रशासन की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। केआईएसएस एक गैर-लाभकारी, निजी संस्थान है, जो आदिवासी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और छात्रावास की सुविधा प्रदान करता है।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश