Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में आईईडी विस्फोट में नाबालिग लड़की घायल

पेशावर, 13 दिसंबर (भाषा) उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार सुबह एक ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) विस्फोट हो जाने से एक नाबालिग लड़की घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दक्षिण वजीरिस्तान जिले की वाना तहसील में हुई इस घटना के बाद घायल लड़की को तुरंत जिला मुख्यालय (डीएचक्यू) अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

विस्फोट के बाद एक आवासीय इमारत और पास में खड़ा एक वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, क्षेत्र के एक महत्वपूर्ण व्यक्तित्व पर हमला करने के मकसद से तीन दिन पहले आईईडी लगाया गया था।

महत्वपूर्ण व्यक्ति कौन था, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

सार्वजनिक शिकायतों के बावजूद, विस्फोटक उपकरण को समय पर निष्क्रिय नहीं किया जा सका, जिससे स्थानीय निवासियों की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई।

पुलिस ने बताया कि एक अलग घटना में शुक्रवार की देर रात लक्की मारवत जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में विस्फोट किया।

यह घटना बेट्टानी आदिवासी उप-मंडल में हुई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्कूल की मुख्य इमारत को ‘डायनामाइट’ के इस्तेमाल से क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और सुरक्षा बलों ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) द्वारा इस साल अक्टूबर में एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले दशक में ऐसे हमलों में प्रांत में 450 से अधिक स्कूल को नुकसान पहुंचा हैं।

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप