कोच्चि, 13 दिसंबर (भाषा) कपड़ा कंपनी ‘किटेक्स’ द्वारा समर्थित राजनीतिक दल 'ट्वेंटी20' ने 2020 के स्थानीय निकाय चुनावों में जीती गईं चार ग्राम पंचायतों में से दो किझक्कम्बलम और ऐकरानडु पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। हालांकि, पार्टी को मझुवन्नूर और कुन्नाथुनाड पंचायतों में हार का सामना करना पड़ा है।
ऐकरानडु में ट्वेंटी20 ने सभी 16 वार्डों में जीत हासिल की, जबकि किझक्कम्बलम में 21 में से 14 वार्ड जीतकर कब्जा बरकरार रखा। हालांकि, पार्टी को मझुवन्नूर और कुन्नाथुनाड पंचायतों में सफलता नहीं मिल पाई।
मझुवन्नूर में संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने सात वार्ड में जीत हासिल की। इसने कुन्नाथुनाड में भी 11 वार्डों में जीत दर्ज की।
ट्वेंटी20 ने तिरुवानियूर पंचायत में भी 18 में से नौ वार्ड में जीत प्राप्त की। पार्टी ने पहली बार त्रिपुनिथुरा नगर निकाय में अपना खाता खोला।
कोच्चि नगर निकाय में 56 प्रखंडों में चुनाव लड़ने के बावजूद पार्टी को कोई सीट नहीं मिली, जिसे सबसे बड़ी निराशा माना जा रहा है।
पार्टी अध्यक्ष साबू जैकब ने कहा कि ट्वेंटी20 भ्रष्टाचार मुक्त विकास के लिए अपना अभियान जारी रखेगी।
भाषा सुमित नेत्रपाल
नेत्रपाल