Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

रात नौ बजे के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से शनिवार रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि14मोदी तिरुवनंतपुरम चुनाव

तिरुवनंतपुरम निगम चुनाव में राजग की जीत केरल की राजनीति में ऐतिहासिक क्षण : प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राजग को मिले जनादेश को केरल की राजनीति में 'ऐतिहासिक क्षण' बताया और 'शानदार नतीजों' के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

प्रादे105उप्र भाजपा अध्यक्ष लीड नामांकन

उप्र भाजपा अध्यक्ष पद के लिए पंकज चौधरी ने किया नामांकन, निर्विरोध निर्वाचन तय

लखनऊ, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने शनिवार को लखनऊ स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय में पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। किसी अन्य के पर्चा दाखिल नहीं करने की वजह से उनका इस पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन तय है।

दि7संसद हमला बरसी श्रद्धांजलि

संसद पर हमले की बरसी: उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सांसदों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली, उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन के नेतृत्व में सांसदों ने शनिवार को 2001 में संसद भवन पर आतंकवादियों के हमले के दौरान मारे गए लोगों को पुष्पांजलि अर्पित की।

दि5 कांग्रेस पैक्स सिलिका सरकार

कांग्रेस ने भारत के ‘पैक्स सिलिका’ समूह का हिस्सा नहीं होने पर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबंधों में आई ‘‘तेज गिरावट’’ को देखते हुए यह बहुत आश्चर्यजनक नहीं लगता है कि भारत एक सुरक्षित सिलिकॉन आपूर्ति शृंखला बनाने के लिए अमेरिका के नेतृत्व वाली रणनीतिक पहल का हिस्सा नहीं है।

प्रादे52केरल नगर निकाय चुनाव तीसरीलीड मतगणना

केरल निकाय चुनाव: यूडीएफ अधिकतर वार्ड में आगे

तिरुवनंतपुरम, केरल में 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ को एक बड़ी राहत मिली है क्योंकि शनिवार को केरल के स्थानीय निकाय चुनाव में विपक्षी गठबंधन निर्णायक जीत की ओर बढ़त बनाता दिख रहा है और मतदाताओं को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लुभाने का एलडीएफ का आखिरी प्रयास विफल रहा।

प्रादे142छत्तीसगढ़ शाह लीड बस्तर ओलंपिक

अगले पांच वर्षों में बस्तर संभाग भारत का सबसे विकसित आदिवासी क्षेत्र बन जाएगा : अमित शाह

रायपुर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने छत्तीसगढ़ के सात जिलों वाले बस्तर संभाग को अगले पांच वर्षों में देश का सबसे विकसित आदिवासी क्षेत्र बनाने का संकल्प लिया है।

प्रादे131बंगाल मेस्सी लीड टीएमसी भाजपा

तृणमूल, भाजपा और कांग्रेस ने मेस्सी के कार्यक्रम के दौरान अराजकता को लेकर आयोजकों पर साधा निशाना

कोलकाता, कोलकाता के सॉल्टलेक स्टेडियम में शनिवार को फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी के कार्यक्रम के दौरान अराजकता फैलने के बाद पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आयोजकों पर हमला बोला।

वि5अमेरिका भारत शुल्क सांसद

अमेरिकी सांसदों ने भारत पर लागू 50 प्रतिशत शुल्क को समाप्त करने के लिए प्रस्ताव पेश किया

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन, 13 दिसंबर (भाषा) अमेरिका के तीन प्रभावशाली सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारतीय वस्तुओं पर लगाए गए 50 प्रतिशत शुल्क को खत्म के लिए कांग्रेस (अमेरिकी संसद) में एक प्रस्ताव पेश किया है। उन्होंने कहा है कि भारत के प्रति इस ‘‘गैर-जिम्मेदाराना शुल्क रणनीति’’ के प्रतिकूल परिणाम होंगे, जिससे ‘‘यह महत्वपूर्ण साझेदारी कमजोर पड़ेगी।’’

वि6 अमेरिका एच1बी मुकदमा

एच1बी वीजा आवेदनों पर एक लाख डॉलर शुल्क लगाने के फैसले के खिलाफ 19 राज्यों ने मुकदमा किया

न्यूयॉर्क/वॉशिंगटन: अमेरिका के 19 राज्यों ने नये एच-1बी वीजा आवेदनों पर 1,00,000 अमेरिकी डॉलर शुल्क लगाने के देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के फैसले को “गैरकानूनी” बताते हुए मुकदमा दायर किया है।

अर्थ3 भारत मैक्सिको व्यापार

भारत ‘एकतरफा’ शुल्क वृद्धि को लेकर मेक्सिको के साथ संपर्क में

नयी दिल्ली: मेक्सिको के कई उत्पादों पर एकतरफा तरीके से शुल्क बढ़ाने के फैसले को लेकर भारत उसके साथ संपर्क में है, ताकि पारस्परिक रूप से लाभकारी समाधान निकाला जा सके। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

खेल15खेल फुटबॉल मेस्सी चौथी लीड अराजकता

मेस्सी के कार्यक्रम में अराजकता के मामले में आयोजक हिरासत में, ममता ने मांफी मांगी, जांच के आदेश

कोलकाता, 13 दिसंबर (भाषा) महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी के कार्यक्रम के दौरान शनिवार को यहां साल्ट लेक स्टेडियम में मची अफरा-तफरी कानून-व्यवस्था के बड़े मामले में तब्दील हो गई, जिसमें पुलिस ने कथित कुप्रबंधन के आरोप में मुख्य आयोजक को हिरासत में ले लिया, वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए और फुटबॉल के इस दिग्गज खिलाड़ी को देखने से वंचित रह गए प्रशंसकों से माफी मांगी।

खेल22खेल बैडमिंटन लीड भारत

ओडिशा मास्टर्स: हुड्डा, ईशारानी और जॉर्ज फाइनल में

कटक, शीर्ष वरीयता प्राप्त उन्नति हुड्डा और हमवतन ईशारानी बरुआ शनिवार को यहां ओडिशा मास्टर्स सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट में सेमीफाइनल जीतकर महिला एकल फाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगी जबकि दूसरे वरीय किरण जॉर्ज पुरुष एकल खिताब के लिए इंडोनेशिया के मोहम्मद यूसुफ के सामने होंगे।

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप