Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

चेन्नई को जलापूर्ति करने वाले तीन प्रमुख बांध दशकों बाद लबालब भरे

चेन्नई, 13 दिसंबर (भाषा) लगभग 27 वर्षों में पहली बार चेन्नई को पेयजल उपलब्ध कराने वाले तीन प्रमुख बांध अपने पूर्ण जलाशय स्तर (एफआरएल) पर पहुंच गये हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पूर्वोत्तर मानसून और चक्रवात 'दित्वा' के कारण चेन्नई को जलापूर्ति करने वाले सभी छह बांधों में पानी लबालब भरा हुआ है।

बारह दिसंबर को सभी छह बांधों में कुल जल भंडारण 12,273.40 एमसीएफटी (मिलियन क्यूबिक फुट) दर्ज किया गया, जो कुल क्षमता का 92.83 प्रतिशत है।

पूंड़ी और पुझल बांध 100 प्रतिशत भंडारण स्तर पर हैं, जबकि चेंबरमबक्कम में 99.37 प्रतिशत पानी है। पूंड़ी और पुझल जलाशयों में जलस्तर क्रमशः 140 फुट (3,221 एमसीएफटी) और 50.20 फुट (3,300 एमसीएफटी) के अधिकतम स्तर पर पहुंच गया है।

चेंबरमबक्कम जलाशय में वर्तमान में 3,622 एमसीएफटी पानी है। इन तीनों जलाशयों में जलग्रहण क्षेत्रों से पानी की आवक जारी है।

एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि चक्रवात 'दित्वा' के कारण चेन्नई और पड़ोसी जिलों में हुई भारी बारिश से जलस्तर अधिकतम सीमा तक पहुंच गया है। 2015 में जब शहर में बाढ़ आई थी, तब भी जलस्तर इतना अधिक नहीं था।

भाषा

सुमित माधव

माधव