Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

छत्तीसगढ़ : सूरजपुर में चावल मिल में दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत

सूरजपुर, 13 दिसंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में स्थित एक चावल मिल में दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना आज सुबह सूरजपुर जिले के नयनपुर इलाके में एक निजी चावल मिल में हुई।

सूरजपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, जब मजदूर मिल के अंदर चावल के बोरे हटा रहे थे, तभी अचानक दीवार गिर गई। इस घटना में दो मजदूर मलबे में दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

ठाकुर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक मजदूर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान वेद सिंह, भोला सिंह और विफल के रूप में हुई है जबकि घायल सुरेंद्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

इस बीच, मौत की खबर मिलने के बाद ग्रामीण मिल के बाहर जमा हो गए और मृतक मजदूरों के परिजनों के लिए मुआवजे तथा मिल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

भाषा

सं, संजीव रवि कांत