Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

ओडिशा: उड़िया भाषा के वरिष्ठ पत्रकार दुलाल मिश्रा का भुवनेश्वर में निधन

भुवनेश्वर, 13 दिसंबर (भाषा) ओडिशा में उड़िया भाषा के वरिष्ठ पत्रकार दुलाल मिश्रा का शनिवार को भुवनेश्वर स्थित एक सरकारी अस्पताल में निधन हो गया। परिजन ने यह जानकारी दी।

वह 83 वर्ष के थे और उम्र संबंधी जटिलताओं के कारण उनका निधन हो गया।

उनके दो बेटे हैं, जबकि उनकी पत्नी का 2024 में निधन हो गया था।

बंगाली परिवार से ताल्लुक रखने वाले मिश्रा ने कटक स्थित एक दैनिक समाचार पत्र के रिपोर्टर के रूप में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध को जंग के मैदान से कवर किया था। वह भुवनेश्वर से प्रकाशित ‘दिनलिपि’ और बालासोर से प्रकाशित ‘अजी कैली’ के संपादक भी रहे थे।

मिश्रा ने राज्य में कई छोटे समाचार पत्र शुरू करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भाषा यासिर संतोष

संतोष