Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री फडणवीस को पत्र लिख बच्चों के लापता होने के मामलों में वृद्धि पर चिंता जताई

मुंबई, 13 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने बच्चों के लापता होने के मामलों में वृद्धि पर शनिवार को चिंता व्यक्त की और राज्य सरकार से आवश्यक कदम उठाने की मांग की।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखे एक पत्र में उन्होंने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि राज्य में लापता बच्चों की संख्या 2021 की तुलना में 2024 तक 30 प्रतिशत बढ़ गई है।

ठाकरे ने कहा कि छोटे बच्चों का अपहरण कर उनसे भीख मंगवाई जाती है लेकिन सरकार इसमें शामिल अंतरराज्यीय गिरोहों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

मनसे प्रमुख ने कहा कि बच्चों के लापता होने पर प्राथमिकी दर्ज की जाती है, लेकिन हजारों ऐसे मामले पुलिस तक पहुंचते ही नहीं। उन्होंने पूछा कि क्या सरकार और विपक्ष को राज्य विधानमंडल के मौजूदा सत्र के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा करने की आवश्यकता महसूस नहीं होती है।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश