ढाका, 13 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने शनिवार को देशभर में कड़े सुरक्षा इंतजामों का आदेश दिया। यह कदम एक दक्षिणपंथी सांस्कृतिक संगठन के युवा नेता पर हमले के बाद देश में भड़के ताज़ा अशांति के मद्देनज़र उठाया गया।
गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) जहांगीर आलम चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया, 'सरकार सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और अवैध हथियारों के बढ़ते खतरे से निपटने में मदद करने के लिए ‘ऑपरेशन डेविल हंट’ का दूसरा चरण शुरू करने जा रही है।'
यह घोषणा शुक्रवार को इंकलाब मंच के नेता शरीफ उस्मान हादी पर तीन हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी के बाद हुई, जब वह मध्य ढाका के बिजयनगर इलाके में अपना चुनाव प्रचार शुरू कर रहे थे। वह 12 फरवरी को होने वाले आम चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवार हैं। डॉक्टरों के अनुसार, हादी की हालत बेहद गंभीर है।
सलाहकार चौधरी ने हादी को गोली मारने वाले संदिग्धों में से एक की गिरफ्तारी की जानकारी देने वाले को 50 लाख टका (40,985.81 अमेरिकी डॉलर) के इनाम की घोषणा की, वहीं पुलिस ने उसकी तस्वीर जारी कर उसकी पहचान फैसल करीम मसूद के रूप में की।
अंतरिम सरकार ने इस साल फरवरी में पहली बार 'ऑपरेशन डेविल हंट' शुरू किया था, जब राजधानी के उत्तरी उपनगर में एक पूर्व मंत्री के निजी आवास पर हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन हुए थे।
इस कार्रवाई में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अब भंग हो चुकी अवामी लीग के कथित 'गुर्गों' और समर्थकों को निशाना बनाया गया था। इंकलाब मंच अवामी लीग को भंग करने के अभियान में अग्रणी भूमिका निभा रहा था।
भाषा आशीष रंजन
रंजन