चाईबासा, 13 दिसंबर (भाषा) झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में शनिवार को भवन निर्माण विभाग के एक अधिशासी अभियंता को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो
(एसीबी) के अधिकारियों ने चाईबासा में अधिशासी अभियंता को शिकायतकर्ता से 70,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए 'रंगे हाथ पकड़ा'।
पुलिस उपाधीक्षक (एसीबी) इंद्रदेव राम ने बताया कि आरोपी ने बिल पास करने के लिए रिश्वत की मांग की थी।
उन्होंने बताया कि मामले में जांच के लिए अधिशासी अभियंता को जमशेदपुर लाया गया है।
भाषा प्रचेता पवनेश
पवनेश