Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

झारखंड में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, 13 घायल

रांची, 13 दिसंबर (भाषा) झारखंड में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

गुमला जिले में शुक्रवार रात को एक चार पहिया वाहन ने मोटरसाइकिल से जा रहे 55 वर्षीय प्रेम कुजूर को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना भार्नो थाना क्षेत्र के भीतर घटी।

भार्नो थाने के प्रभारी कंचन प्रजापति ने बताया, 'पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर जूरा के पास हुई। मोटरसाइकिल कार के साथ 100 मीटर से अधिक दूरी तक घिसटती रही, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई।'

उन्होंने बताया कि मृतक सकरौली के एक सरकारी स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत थे।

शनिवार सुबह इसी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-23 पर दो ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में दो चालक घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए रांची के राजेंद्र आयुर्वेद संस्थान (रिम्स) में भर्ती कराया गया।

पलामू जिले में एक कार (एसयूवी) की पिक-अप वैन से टक्कर हो गई जिसमें सुनील राम नामक 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए।

यह घटना शुक्रवार रात हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-139 पर कौवाखोह में घटी।

हरिहरगंज थाने के प्रभारी चंदन कुमार ने बताया, 'एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं सहित तीन अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए मेदिनीराई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एमएमसीएच) ले जाया गया।'

रामगढ़ जिले में शनिवार को दुर्घटना के लिहाज से संवेदनशील चुट्टुपालु घाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर एक तेज गति से गुजर रहे ट्रक के कई वाहनों से टकराने के बाद कम से कम आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

रामगढ़ के एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि रांची से रामगढ़ जा रहे ट्रक के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और उसी दिशा में जा रही दो कारों और चार मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम आठ लोग घायल हो गए।

उन्होंने आगे बताया कि घायलों में से तीन को रामगढ़ के एक अस्पताल में ले जाया गया, जबकि पांच अन्य को बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया गया।

भाषा

शुभम संतोष

संतोष