Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

केंद्रीय मंत्री ने असम में सहकारी आंदोलन में हुई प्रगति की सराहना की

गुवाहाटी, 13 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने शनिवार को देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहकारी आंदोलन की भूमिका पर जोर दिया, और कहा कि इसमें असम जैसे राज्यों को विशेष भूमिका निभानी होगी।

गुर्जर ने सहकारिता मंत्रालय के मार्गदर्शन में राज्य के सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित चौथे सहकारिता मेले 2025 के उद्घाटन समारोह में यह बात कही।

तीन दिवसीय इस आयोजन में राज्य में सहकारी आंदोलन की ताकत, विविधता और क्षमता का प्रदर्शन किया जाएगा।

गुर्जर ने कहा कि असम में सहकारी आंदोलन राज्य की गहरी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक भावना का स्वाभाविक विस्तार है।

उन्होंने महान वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव और माधवदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि एकता, समानता और समाज सेवा पर उनके उपदेश ही सहकारिता भावना की नींव हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व और सहकारिता मंत्री के मार्गदर्शन में ‘सहकार से समृद्धि’ का राष्ट्रीय संकल्प अब सशक्त वास्तविकता में बदल रहा है।

उन्होंने वर्ष 2021 में सहकारिता मंत्रालय की स्थापना को ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इससे देश में विश्वस्तरीय और समग्र सहकारिता प्रणाली के लिए स्पष्ट रूपरेखा और संस्थागत समर्थन मिला है।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय