Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने तवांग में बीआरओ की सड़क परियोजनाओं का जायजा लिया

ईटानगर, 13 दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शनिवार को सीमा सड़क संगठन (बीआओ) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन से मुलाकात की और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण तवांग सेक्टर में प्रमुख सड़क परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया।

खांडू ने इस मुलाकात को “सुबह में हुई सार्थक बातचीत” करार दिया। उन्होंने कहा कि बीआरओ की जारी परियोजनाओं की व्यापक समीक्षा की गई, साथ ही उच्च ऊंचाई वाले सीमावर्ती जिले में कार्यान्वयन को प्रभावित करने वाली जमीनी स्तर की कई अहम चुनौतियों पर चर्चा की गई।

इस बातचीत के दौरान तावांग के उपायुक्त नामग्याल आंगमो भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए सीमा सड़क संगठन राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहा है।”

बीआरओ के समक्ष आने वाली परिचालन संबंधी चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए खांडू ने कहा कि एजेंसी अत्यंत चुनौतीपूर्ण इलाके होने के बावजूद अपना काम करती है।

अधिकारियों ने बताया कि तावांग जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क अवसंरचना को रक्षा रसद बढ़ाने, आपदा प्रतिक्रिया क्षमताओं में सुधार करने और स्थानीय आर्थिक गतिविधियों, विशेष रूप से पर्यटन एवं व्यापार को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।

भाषा नोमान पारुल

पारुल