रायपुर, 12 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में ‘बस्तर ओलंपिक 2025’ कार्यक्रम के समापन समारोह में शामिल होने के लिए शुक्रवार रात यहां पहुंचे।
अधिकारियों ने बताया कि तीन दिवसीय खेल आयोजन का समापन समारोह शनिवार को अपराह्न 1.45 बजे जगदलपुर में होगा।
शाह आज रात लगभग नौ बजे एक विशेष विमान से रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर उतरे, जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा तथा अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।
साय ने शाह का गर्मजोशी से स्वागत किया और सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ लिखा, “स्वागतम् ते महायोगिन्, स्वागतम् ते महात्मनः। यत्र यत्र रघुनाथो, तत्र तत्र शुभं भवेत्॥”
उन्होंने लिखा, ‘‘माता कौशल्या की पावन भूमि, प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ की इस पुण्य धरा पर माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी का हार्दिक अभिनंदन। बस्तर की धरती जहां कभी संघर्ष और अशांति की गूंज थी, आज वही बस्तर 'ओलंपिक' के रूप में उत्साह, उमंग और लोक-सांस्कृतिक गौरव का अनुपम प्रतीक बन चुका है। इस ऐतिहासिक समापन समारोह में, पूरा बस्तर आपके प्रेरणादायी मार्गदर्शन और उद्बोधन के लिए उत्सुकता से प्रतीक्षारत है।’’
मुख्यमंत्री साय ने बृहस्पतिवार को जगदलपुर में संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2025 का उद्घाटन किया था, जिसमें बस्तर संभाग के सभी सात जिलों के लगभग 3500 खिलाड़ी और 'नुआ बाट' (नया रास्ता) टीम के 761 प्रतिभागी, जिसमें आत्मसमर्पण कर चुके नक्सली और माओवादी हिंसा से पीड़ित शामिल हैं, हिस्सा ले रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष, बस्तर ओलंपिक में तीनों स्तर - संभाग, जिला और विकास खंड - में 1.65 लाख प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जबकि इस साल यह संख्या बढ़कर 3.92 लाख से अधिक हो गई है, जिसमें 2.27 लाख से ज़्यादा महिलाएं हैं।
संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2025 में एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, कराटे, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल और रस्साकशी समेत 11 खेलों को शामिल किया गया है।
भाषा संजीव नेत्रपाल
नेत्रपाल