मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल), 12 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में प्रस्तावित 'बाबरी मस्जिद शैली' की मस्जिद के स्थल पर सैकड़ों लोगों ने शुक्रवार की नमाज अदा की।
तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने छह दिसंबर को बेलडांगा में इस मस्जिद की नींव रखी थी। सन् 1992 में इसी दिन अयोध्या की बाबरी मस्जिद को ढहा दिया गया था।
सुबह से ही आसपास के गांवों से लोग निर्माण स्थल की ओर जाने वाले खेतों में आने लगे। जैसे-जैसे नमाज का समय नजदीक आया, आयोजकों ने लाउडस्पीकर के जरिए बढ़ती भीड़ को निर्देशित किया। नमाजियों की लंबी कतारें खेतों से होते हुए जाती दिखाई दे रही थीं।
कबीर इलाके में मौजूदा तनाव के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभा में शामिल हुए। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई थी।
भाषा
राजकुमार अमित
अमित