Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

ईरान ने नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी को गिरफ्तार किया, समर्थकों का दावा

दुबई, 12 दिसंबर (एपी) नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित नरगिस मोहम्मदी को ईरान ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके समर्थकों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मोहम्मदी के नाम पर गठित एक संस्था ने बताया कि उन्हें हाल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए एक मानवाधिकार वकील की याद में आयोजित कार्यक्रम में हिरासत में लिया गया। मोहम्मदी (53) की गिरफ्तारी पर ईरान की ओर से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं आई है।

हालांकि, मोहम्मदी के समर्थक महीनों से आगाह कर रहे थे कि दिसंबर 2024 में चिकित्सा कारणों से मिली परोल के बाद उन्हें दोबारा जेल भेजे जाने का खतरा है।

यह अवधि केवल तीन सप्ताह की थी, लेकिन शायद कार्यकर्ताओं और पश्चिमी शक्तियों के दबाव के कारण मोहम्मदी की जेल से रिहाई की अवधि बढ़ गई। जून में ईरान और इजराइल के बीच हुए 12 दिवसीय युद्ध के दौरान भी वह रिहा रहीं।

मोहम्मदी ने सार्वजनिक प्रदर्शनों और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में उपस्थिति के माध्यम से अपनी सक्रियता जारी रखी। उन्होंने एक बार तेहरान की कुख्यात एविन जेल के सामने प्रदर्शन भी किया था, जहां उन्हें रखा गया था।

एपी आशीष पवनेश

पवनेश