Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

झारखंड : गोड्डा के विवाह घर के कमरे में व्यक्ति मृत मिला

रामगढ़/गोड्डा, 12 दिसंबर (भाषा) झारखंड के गोड्डा जिले में स्थित एक विवाह घर में शुक्रवार को बिहार निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, बिहार के मुंगेर जिले के शामपुर निवासी विजय कुमार सिंह (40) का शव गोविंदपुर स्थित ‘सिंह मैरिज हॉल’ के एक बंद कमरे में मिला।

मेहरमा पुलिस थाना के प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर ने बताया, ‘‘ प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है लेकिन घटनास्थल से कोई ‘सुसाइड नोट’ नहीं मिला। घटनास्थल से जहर और शराब की खाली बोतलें बरामद की गई हैं।’’

वहीं, एक अन्य घटना में रामगढ़ जिले से लापता व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव उसके घर के पास तालाब में मिला।

पुलिस ने बताया कि रामगढ़ छावनी क्षेत्र निवासी सोनू कुमार 17 सितंबर से लापता था। कुमार का शव उसके घर से लगभग 500 मीटर दूर स्थित धंधर पोखर से बरामद किया गया।

अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) परमेश्वर प्रसाद ने बताया, ‘‘कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी गई और शव को तालाब में फेंक दिया गया।’’

पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, चल रही जांच का हवाला देते हुए उसने विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया।

भाषा

राखी धीरज

धीरज